अमरावतीमहाराष्ट्र
कक्षा १२ वीं के बोर्ड नतीजे घोषित, लडकियों ने मारी बाजी
विज्ञान ९६.९३, वाणिज्य ९१.२७, एमसीवीसी ८६.०७ व कला ८२.६३ फीसद
प्रतिनिधि/दि.१६ अमरावती-राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा विगत फरवरी व मार्च माह में ली गयी कक्षा १२ वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा के नतीजे लंबी प्रतिक्षा के बाद गुरूवार १६ जुलाई को घोषित कर दिये गये है. विगत अनेक वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप इस बार भी परीक्षा परिणाम में छात्राओें ने बाजी मारी. बता दें कि, राज्य के ९ विभागों से इस परीक्षा में कुल १२ लाख ८१ हजार ७१२ परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से ९३.८८ फीसदी छात्राएं व ८४.०५ फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा में समूचे राज्य के परिणाम का औसत ९०.६६ फीसदी रहा. वहीं अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड का औसत परिणाम ९२.०९ प्रतिशत रहा. इसके अलावा शाखानिहाय नतीजों में विज्ञान शाखा का ९६.९३, वाणिज्य शाखा का ९१.२७, एमसीवीसी शाखा का ८६.०७ तथा कला शाखा का ८२.६३ प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है.