कक्षा 12 वीं की परीक्षा अप्रैल और 10 वीं की मई में!
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – प्रदेश सरकार मौजूदा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की राज्य बोर्ड की कक्षा 12 वीं की परीक्षा अप्रैल के मध्य और 10 वीं की परीक्षा मई की शुरुआत में कराने पर विचार कर रही है. स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
उन्होंने सोमवार को लिखा कि राज्य में कक्षा 12 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल के बाद और 10 वीं की परीक्षा 1 मई के बाद आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है. गायकवाड ने लिखा स्वास्थ्य विभाग से चर्चा के बाद राज्य में कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक के स्कूलों को फिर शुरु करने का विचार है लेकिन इसके लिए पहले ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के नए प्रकार और राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरु करते समय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई थी. उसी तरह कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सावधानी बरती जाएगी.