अमरावतीमुख्य समाचार

आज से कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं हुई शुरू

जिले के 38,244 व संभाग के 1,55,227 परीक्षार्थी हुए शामिल

* जिले के 397 व संभाग के 1,527 केंद्रों पर ली जा रही परीक्षा
* दो वर्ष के बाद ऑफलाईन हो रही बोर्ड परीक्षा, पहला परचा निपटा शांति से
अमरावती/दि.4– करीब दो वर्ष के अंतराल पश्चात राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को ऑफलाईन लेने का निर्णय लिया गया. और आज शुक्रवार 4 मार्च से कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का प्रारंभ हुआ. जिसमें अमरावती जिले के 38 हजार 244 तथा संभाग के 1 लाख 55 हजार 227 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. जिनके द्वारा जिले के 397 व संभाग के 1,527 केंद्रों पर परीक्षा दी जा रही है. यह परीक्षा आगामी माह में 7 अप्रैल तक चलेगी.
बता दें कि, राज्य शिक्षा मंडल द्वारा समूचे संभाग में कक्षा 12 वीं की परीक्षा हेतु 510 मूल केंद्र बनाये गये है. किंतु चूंकि इस वर्ष जहां शाला-वहां केंद्र की संकल्पना साकार की जा रही है. ऐसे में कक्षा 12 वीं की परीक्षा हेतु 1 हजार 17 उपकेंद्र भी दिये गये है. जिसके चलते कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा 1 हजार 527 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी जा रही है. जिसमें से 397 परीक्षा केंद्र अमरावती शहर व जिले में स्थित है.
दो वर्ष पहले कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विगत दो वर्षों के दौरान घर पर बैठे रहते ऑनलाईन पध्दति के जरिये कक्षा 11 वीं व कक्षा 12 वीं की पढाई पूरी करनेवाले छात्र-छात्राओं द्वारा आज से ऑॅफलाईन तौर पर ली जानेवाली कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेकर प्रत्यक्ष परीक्षा दी जा रही है. हालांकि इन दो वर्षों के दौरान जहां लंबे समय तक ऑनलाईन पढाई का दौर चला, वहीं कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद पढाई-लिखाई को ऑफलाईन भी कर दिया गया और इस बार बोर्ड परीक्षाओं को भी ऑफलाईन तरीके से लेने का निर्णय लिया गया. ऐसे में आज से कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई और परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर अपना पहला पर्चा हल किया. बोर्ड से जुडे सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले दिन का पर्चा बेहद तनावमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
* कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों पर दिया गया था विशेष ध्यान
यद्यपि कोविड संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो जाने की वजह से कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाईन पध्दति से ली जा रही है. किंतु संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रतिबंधात्मक उपायों पर कडाई से अमल किया जा रहा है. इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करना बेहद अनिवार्य किया गया था और सभी परीक्षार्थियों को सोशल व फिजीकल डिस्टंसिंग के नियम का पालन करने हेतु भी कहा गया. इसके तहत एक-एक बेंच छोडकर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में बिठाया गया.

* परीक्षा काल के दौरान कुल 9 बार बजी घंटी
– राज्य शिक्षा मंडल के इतिहास में पहली बार नया प्रयोग
कोविड संक्रमण जैसे विपरित स्थितियों का सामना करते हुए बोर्ड परीक्षा देने हेतु जानेवाले विद्यार्थियोें की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष राज्य शिक्षा मंडल ने अपनी परीक्षाओं के इतिहास में पहली बार एक नया प्रयोग करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत परीक्षा जारी रहते समय कुल नौ बार घंटी बजायी जायेगी, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा के शेष समय के बारे में सुचित किया जा सके और सभी विद्यार्थी तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा दें सके. इसके तहत आज सुबह के सत्र में सुबह 10.30 से अपरान्ह 2 बजे की कालावधी के दौरान हुई परीक्षा के दौरान सुबह 9.50 बजे पहली वॉर्निंग बेल बजी. पश्चात 10 बजे विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गई. इस समय भी दो घंटियां बजायी गई. पश्चात 10.20 बजे प्रश्नपत्रिका वितरित करते समय एक घंटी बजायी गई और 10.30 बजे पेपर लेखन का प्रारंभ करने हेतु दो घंटियां दी गई. पश्चात एक घंटे का समय बीतने पर 11.30 बजे दो घंटियां व दो घंटे का समय बीतने पर 12.30 बजे दो घंटियां दी गई. साथ ही तीन घंटे का समय खत्म होने पर 1.30 बजे एक बार फिर दो घंटियां दी गई. चूंकि इस वर्ष आधे घंटे का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया है. अत: 1.50 बजे पेपर का समय खत्म होने में 10 मिनट का वक्त शेष रहने पर एक घंटी बजायी गई और 2 बजे पूरा समय खत्म होने पर लंबी घंटी बजाते हुए उत्तर पुस्तिकाएं संकलित की गई. कुछ इसी तर्ज पर अपरान्ह 3 से 6.30 बजे की कालावधी के दौरान होनेवाली परीक्षा के लिए भी घंटी बजाने के समय तय किये गये है. जिसके तहत 2.20 बजे वॉर्निंग बेल होगी. पश्चात 2.30 बजे दो, 2.50 बजे एक, 3.00 बजे दो, 4.00 बजे दो, 5 बजे दो, 6.00 बजे दो, 6.20 बजे एक तथा 6.30 बजे लंबी घंटी बजायी जायेगी. इसके अलावा सवा दो घंटे की कालावधीवाली परीक्षा के लिए भी इसी अनुसार घंटियां बजाने के समय तय किये गये है. जिसके तहत वॉर्निंग बेल, उत्तर पुस्तिका वितरण, प्रश्नपत्रिका वितरण, लेखन प्रारंभ, एक घंटा समाप्त, दो घंटा समाप्त, दस मिनट बाकी व लेखन समाप्त की सूचना देने हेतु घंटी बजायी जायेगी. राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा कालावधी में यह प्रयोग पहली बार ही किया जा रहा है. जिसके तहत जहां शाला-वहीं परीक्षा केंद्र, प्रश्नपत्र हल करने हेतु आधे घंटे का अतिरिक्त समय तथा समय की सूचना देने हेतु घंटी बजाने का नियोजन किया गया है.

* 15 मार्च से शुरू होगी कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा
आज शुक्रवार 4 मार्च से जहां एक ओर कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. वहीं अब कक्षा 10 वीं की परीक्षा आगामी 15 मार्च से शुरू होने जा रही है. इस वर्ष अमरावती संभाग के 1 लाख 61 हजार 557 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. कक्षा 10 वीं की परीक्षा हेतु 716 मूल केंद्र तथा 1 हजार 786 उपकेंद्र है. ऐसे में यह परीक्षा कुल 2 हजार 502 परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी.

* उडन दस्तों द्वारा परीक्षा पर नजर
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी यह परीक्षा सहज व सुचारू तरीके से हो तथा सभी विद्यार्थी पारदर्शक व तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा दे सके. इस हेतु परीक्षा केंद्र पर अलग-अलग अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति करने के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षाधिकारी, निरंतर शिक्षाधिकारी, प्राथमिक शिक्षाधिकारी, डायट प्राचार्य, वरिष्ठ अधिव्याख्याता तथा माध्यमिक उपशिक्षाधिकारी के नेतृत्व में स्वतंत्र उडन दस्ते तैयार किये गये है. साथ ही अलग से एक महिला उडन दस्ता भी नियुक्त किया गया है. आज परीक्षा के पहले दिन इन सभी उडन दस्तों द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर बेहद कडाई के साथ नजर रखी गई.

Related Articles

Back to top button