अमरावती

कक्षा 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा हुई शुरू

अमरावती/दि.15 – कल 14 फरवरी से कक्षा 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गई है, जो आगामी 3 मार्च तक चलेगी. इस परीक्षा के तहत भीडभाड न हो, इस बात के मद्देनजर विद्यार्थियों के अलग-अलग गुट बनाये गये है. जिनकी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शाला स्तर पर ली जा रही है. इन प्रात्यक्षिक परीक्षाओं के लिए बाहरी परीक्षकों की बजाय शाला व महाविद्यालय के ही परीक्षक रहेंगे. जिसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किये गये है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से जारी शैक्षणिक सत्र के दौरान पूरा समय शालाएं ऑनलाईन ही चल रही थी. ऐसे में विद्यार्थियों के लिखने की आदत काफी हद तक छूट गई है. इसके साथ ही प्रात्यक्षिक परीक्षा काल के दौरान संक्रमित होने अथवा अन्य किसी कारण के चलते यदि कोई विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाया, तो ऐसे परीक्षार्थियों की लिखीत परीक्षा के बाद प्रात्यक्षिक परीक्षा ली जायेगी. ऐसी जानकारी भी शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है. वहीं दूसरी ओर परीक्षा की तारीख घोषित होते ही विद्यार्थियों ने पढने और लिखने के काम में तेजी लायी है.

Related Articles

Back to top button