अमरावती/दि.17 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र कक्षा 12 वीं की पुरवणी परीक्षा कल गुरूवार से आरंभ हुई है. परीक्षा में संभाग के 830 छात्र सहभागी हुए है. उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र कक्षा 12 वीं की सर्वसाधारण व द्विलक्षी विषय अंतर्गत पुराने तथा पुनर्रचित पाठ्यक्रम की परीक्षा 16 सितंबर से 11 अक्तूबर के बीच ली जा रही है.
वहीं व्यवसाय पाठ्यक्रम की परीक्षा 16 सितंबर से 8 अक्तूबर तक ली जा रही है. महाविद्यालयों में 15 सितंबर से 4 अक्तूबर तक इन विद्यार्थियों की प्रात्यक्षिक व मौखिक परीक्षाएं होगी. कनिष्ठ महाविद्यालयों को परीक्षा के समय सूची की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. अमरावती बोर्ड अंतर्गत विविध महाविद्यालय के कुल 830 छात्र सितंबर व अक्तूबर में ली जा रही पुरवणी परीक्षा में सहभागी हो रहे हैं. इन छात्रों के लिए कुल 51 परीक्षा केंद्र तैयार किये है.
जिसमें अकोला में 7, अमरावती में 14, बुलडाणा में 12, यवतमाल में 15, वाशिम में 3 परीक्षा केंद्र का समावेश है. परीक्षा में सहभागी विद्यार्थी संख्या पर नजर डाले तो अकोला में 182, अमरावती में 324, बुलढाणा में 117, यवतमाल में 182 तथा वाशिम में 25 विद्यार्थी परीक्षा में सहभागी हुए है.
इन परीक्षा केंद्र पर कुल 53 परिरक्षक की नियुक्ति है. जिसमें अकोला में 7, अमरावती में 14, बुलडाणा में 11, यवतमाल में 16, वाशिम में 5 का समावेश है. फिलहाल स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जा रही हैं. जिसके आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिये जायेंगे.