संभाग में कक्षा 12 वीं का रिजल्ट 96.34 फीसद
छात्राओं ने मारी बाजी, विज्ञान शाखा का रिजल्ट सबसे अधिक
* संभाग में बुलडाणा जिला रहा टॉपर, अमरावती जिला तीसरे स्थान पर
* संभागीय शिक्षा बोर्ड ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.8- विगत फरवरी-मार्च माह में राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज ऑनलाईन तरीके से घोषित किये गये. जिसकी विस्तृत जानकारी आज स्थानीय संभागीय शिक्षा बोर्ड के विभागीय सचिव उल्हास नरडकर तथा प्रभारी सहसचिव भगवान किनाके व तेजराव काले द्वारा बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई. जिसमें बताया गया कि, इस वर्ष अमरावती के संभागीय शिक्षा बोर्ड का नतीजा 96.34 फीसद रहा और कुल 1 लाख 50 हजार 110 परीक्षार्थियों में से 1 लाख 44 हजार 618 परीक्षार्थी अलग-अलग श्रेणियों में उत्तीर्ण हुए है. जिनमें 77 हजार 935 छात्रों एवं 66 हजार 653 छात्राओं का समावेश रहा. इस वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 95.82 फीसद छात्र एवं 96.94 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुए है और छात्रों की तुलना में उत्तीर्ण होनेवाली छात्राओं का प्रमाण अधिक रहा.
संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष संभाग में विज्ञान शाखा से 99.27, वाणिज्य शाखा से 96.86, कला शाखा से 93.50 व एमसीवीसी शाखा से 92.17 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. जहां समूचे राज्य में अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड 96.34 फीसद रिजल्ट के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड के कार्यक्षेत्र में शामिल बुलडाणा जिला 97.31 फीसद रिजल्ट के साथ पहले स्थान पर रहा. इसके साथ ही 97.21 फीसद रिजल्ट के साथ वाशिम जिला दूसरे, 96.41 फीसद रिजल्ट के साथ अमरावती जिला तीसरे, 95.84 फीसद रिजल्ट के साथ अकोला जिला चौथे तथा 95.13 फीसद रिजल्ट के साथ यवतमाल जिला पांचवे स्थान पर रहा.
* 35076 ने हासिल की प्राविण्य सूची
अमरावती संभाग से कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले 1 लाख 44 हजार 618 परीक्षार्थियों में से 35 हजार 76 परीक्षार्थियों ने 75 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए प्राविण्यता सूची में स्थान बनाया है. वहीं कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से सर्वाधिक 64 हजार 377 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हुए यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है. वहीं 40 हजार 908 परीक्षार्थियों ने 45 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय तथा 4 हजार 257 परीक्षार्थियों ने 35 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करते हुए तृतीय श्रेणी हासिल की.
* जिले में नांदगांव खंडेश्वर तहसील रही टॉप पर
– धामणगांव रहा अंतिम पायदान पर
अमरावती जिले में नांदगांव खंडेश्वर तहसील 97.99 फीसद रिजल्ट के साथ सबसे अव्वल स्थान पर रही. वहीं जिले में धामणगांव रेल्वे तहसील का रिजल्ट सबसे कम 93.30 फीसद रहा. इसके अलावा चिखलदरा का 97.29, अंजनगांव सूर्जी का 97.22, चांदूर बाजार का 97.11, अमरावती का 96.77, वरूड का 96.77, तिवसा का 96.27, अचलपुर का 95.86, दर्यापुर का 95.80, धारणी का 95.79, भातकुली का 94.45 तथा मोर्शी का 94.29 फीसद रिजल्ट रहा.
जिले में तहसीलनिहाय परीक्षा परिणाम
नांदगांव खंडेश्वर – 97.99%
चांदूर रेल्वे – 97.98%
चिखलदरा – 97.29%
अंजनगांव सूर्जी 97.22%
चांदूर बाजार – 97.11%
अमरावती – 96.77%
वरूड – 96.77%
तिवसा – 96.27%
अचलपुर – 95.86%
दर्यापुर – 95.80%
धारणी – 95.79%
भातकुली – 94.45%
मोर्शी – 94.29%
धामणगांव रेल्वे – 93.30%
कुल – 96.41%
* संभाग का जिलानिहाय रिजल्ट
बुलडाणा – 97.31%
वाशिम – 97.21%
अमरावती – 96.41%
अकोला – 95.84%
यवतमाल – 95.13%
कुल – 96.34%
* 10 जून से शुरू होगी पुनमूर्ल्यांकन की प्रक्रिया
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी शुक्रवार 10 जून से 20 जून तक अंकों की पुर्नजांच हेतु आवश्यक शुल्क भरते हुए संभागीय शिक्षा मंडल के पास आवेदन किया जा सकेगा. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतिलीपी प्राप्त करने हेतु 10 जून से 29 जून तक आवेदन किये जा सकेंगे. जिसके उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन का कार्य शुरू होगा. इसके अलावा इस परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले नियमित विद्यार्थियों को अपने श्रेणी व गुण सुधार के लिए आगामी जुलाई-अगस्त 2022 तथा फरवरी-मार्च 2023 में होनेवाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने हेतु दो अवसर प्रदान किये जायेंगे. जिसके अलावा इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, इस वर्ष कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के चलते पैदा हुई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए ऑफलाईन परीक्षा में विद्यार्थियो की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. साथ ही परीक्षाओं के दौरान होनेवाली गडबडियों को रोकने हेतु प्रभावी उपायों पर अमल किया गया.