अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

15 मई तक लगेगा कक्षा 12 वीं का रिजल्ट

पुणे/दि.15 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विगत फरवरी-मार्च माह में ली गई कक्षा 12 वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित करने का काम अब अपने अंतिम चरण में है. जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि, 15 मई से पहले या 15 मई को ही कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा का नतीजा घोषित हो सकता है. बता दें कि, गत वर्ष कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 21 मई को घोषित हुआ था.
ज्ञात रहे कि, इस वर्ष राज्य में 11 फरवरी से 18 मार्च की कालावधि दौरान कक्षा 12 वीं की परीक्षा ली गई थी और अब इस परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा की जा रही है. चूंकि कई विद्यार्थी स्पर्धा परिक्षाओं सहित उच्च शिक्षा संस्थाओं व विदेशी विद्यापीठो में भी आवेदन करते है. जिसके चलते उन्हें समय पर रिजल्ट मिलना आवश्यक होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया तेजगति के साथ पूरी की जा रही है. जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि, राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 15 मई तक कक्षा 12 वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. जिसे परिक्षार्थियों द्वारा शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट के जरिए ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा.

Back to top button