अमरावतीमहाराष्ट्र

मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय में कक्षा मंत्रिमंडल चुनाव

भावेश बना कक्षा मुख्यमंत्री व अक्षदा उपमुख्यमंत्री

अमरावती/दि.9– प्रभु कॉलनी स्थित मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय में हाल ही में 8 वीं कक्षा मंत्रिमंडल चुनाव लिए गए. इस चुनाव में बैलेट पद्धति से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. भारत देश प्रजासत्ताक देश है. गांव से लेकर देश तक का कामकाज देखने के लिए जनता से जनप्रतिनिधि को निर्वाचित करने की प्रक्रिया चलाई जाती है. विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी होने के उद्देश्य से अमरावती के मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय में 9 पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया ली गई. इसमें कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव शांतिपूर्ण निपटे इसके लिए केंद्र अध्यक्ष के रूप में कक्षा आठवी के शिक्षक रवींद्र सोलंके ने कामकाज देखा. इस प्रक्रिया में मुख्यमंत्री- भावेश भगवान इंगोले, उपमुख्यमंत्री -अक्षदा अमोल गोयटे, शिक्षणमंत्री-मोहित मोरेश्वर बोंबले, अर्थमंत्री -राज नितीन निहाटे,सांस्कृतिक मंत्री-तनिषा नितेश जवणे, स्वच्छता मंत्री- वैष्णवी मुकेश पलसकर, पर्यावरणमंत्री-नंदिनी हंसराज ठवरे, आरोग्यमंत्री – कृष्णा राजेश मिरकुटे, क्रीडा मंत्री-विनय विजय चव्हाण यह विद्यार्थी उम्मीदवार विजयी हुए. इन सभी का कक्षाध्यापक रवींद्र सोलंके व सभी विद्यार्थियों ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button