अमरावती

दसवीं के छात्रों को मिलेेंगे ग्रेस अंक

राज्य के लाखों छात्रों को मिली राहत

अमरावती/दि.2 – राज्य के कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले छात्रों को कला क्षेत्र के ग्रेस अंक दिये जायेंगे. इस संबंध में उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने निर्देश पारित किये है. शिक्षा मंत्रालय के इस निर्णय से राज्य के लाखों छात्रों को राहत मिली है.
यहां बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से छात्रों की सेहद का खयाल रखते हुए एलिमेंट्री व इंटरमिजीयट परीक्षा रद्द कर दी गई थी. वहीं इस वर्ष दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को एलीमेंटरी व इंटरमिजीएट कला क्षेत्र की परीक्षा के ग्रेस अंक बढ़ाकर नहीं देने से राज्य के लाखों छात्र ग्रेस अंक से वंचित रह गये थे. महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षक महासंघ ने इस निर्णय पर तीव्र आपत्ति दर्शाते हुए सरकारी निर्णय की राज्यभर में प्रतिकात्मक होली जलायी. जिसके बाद उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कक्षा दसवीं के छात्रों को कला क्षेत्र के ग्रेस अंक दिलाने का आदेश पारित किया है. छात्रों के हित में निर्णय लेने पर कला शिक्षक महासंघ के राज्याध्यक्ष विनोद इंगोले, प्रल्हाद शिंदे, किरण सरोदे, राजेश निंबेकर, मिलिंद शेलार, सुहास पाटील, विवेक महाजन, मोेहन माने, अनिल ठाकरे, रामचंद्र इखारे,महेन्द्र निकुंब,अमोल काले,प्रमोद गिते,प्रशांत राठोड, रविशंकर ढोके, राजेन्द्र पवार, राजकुमार बोंबाटे, गजानन भोरल, आशीष चौथे,जगदीश नकाथे,अनिल लांडे,महेन्द्र कोकणे,संजय श्रीखंडे, आशीष देशमुख,अभय गादे, विनोद मानके आदि ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button