अमरावती

जिले के 1282 गांवों में शुरू हो सकती है 5 वीं से 10 वीं की कक्षाएं

 कोविड मुक्त रहने की देनी होगी गारंटी

  • शिक्षा विभाग के आदेश की वजह से संभावना कम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – फिलहाल कोविड मुक्त रहनेवाले तथा आगे चलकर भी कोविड मुक्त रहने की गारंटी देनेवाले गांवों में शालाओं को शुरू करने की संभावना की पडताल करने का निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 जून को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 1 हजार 687 गांवों में से 1 हजार 282 गांव कोविड मुक्त है और यदि शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की जाती है, तो इसमें से अधिकांश गांवों में कक्षा 5 वीं से 10 वी की शालाओं को शुरू किया जा सकता है. विगत कुछ माह से जो गांव कोविड मुक्त है और भविष्य में भी कोविड मुक्त रहने की गारंटी दे सकते है, ऐसे गांवों में 10 वीं व 12 वीं की कक्षाएं शुरू की जा सकती है अथवा नहीं, इसकी संभावना को टटोलने का निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा विभाग को दिया गया है. किंतु वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से जारी नये आदेश के चलते सोमवार से नये प्रतिबंध लागू किये गये है. जिनमें शैक्षणिक संस्थाओं को फिलहाल बंद रखने हेतु कहा गया है. साथ ही सोमवार से ही विदर्भ क्षेत्र में नये शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ हुआ. जिसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है कि, फिलहाल विद्यार्थियों को शालाओं में न बुलाया जाये, बल्कि उन्हें ऑनलाईन तरीके से पढाया जाये. जिसकी वजह से शालेय सत्र आरंभ होने के बावजूद सभी शालाओं में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया.

  •  किस कक्षा में कितने विद्यार्थी

1 ली – 38,715
2 री – 40,270
3 री – 43,801
4 थी – 45,203
5 वीं – 44,033
6 वीं – 44,727
7 वीं – 44,318
8 वीं – 44,743
9 वीं – 44,054
10 वीं – 46,196
11 वीं – 31,353
12 वीं – 33,915
2,894 – जिले में कुल शालाएं
1,583 – जिप शालाएं
779 – अनुदानित शालाएं
744 – बिना अनुदानित शालाएं
बॉक्स, सेम सेटिंग
2,894 – कुल शालाएं
1,282 – फिलहाल कोविड मुक्त गांव

  • तहसीलनिहाय कोविड मुक्त गांव

अमरावती – 78
भातकुली – 68
मोर्शी – 76
वरूड – 89
अंजनगांव सुर्जी – 86
अचलपुर – 112
चांदूर रेल्वे – 63
चांदूर बाजार – 74
चिखलदरा – 144
धारणी – 154
दर्यापुर – 86
धामणगांव रेल्वे – 78
तिवसा – 72
नांदगांव खंडे. – 102

शिक्षा संचालक द्वारा 14 जून को जारी पत्र के अनुसार सभी शालाओं को शुरू किया गया है. जिसके अनुसार ऑनलाईन शिक्षा देने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये है. शालाओं को शुरू करने को लेकर वरिष्ठाधिकारियों के निर्देश पर अगली कार्रवाई की जायेगी.
तेजराव काले
 शिक्षाधिकारी

Related Articles

Back to top button