अमरावतीमहाराष्ट्र

शादी करने से इंकार करने पर वायरल की क्लासमेट फोटो

गैदरिंग मेें सेल्फी लेना युवती को पडा भारी

दर्यापुर/दि.5.-एक सहपाठी युुवती द्वारा शादी इंकार करने पर एक सिरफिरे युवक ने एक समारोह में उसके साथ ली गई तस्वीरें इंस्टाग्राम साहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपलोड कर दी. दिलचस्प बात यह है कि, आरोपी ने मोबाइल ऐप पर ट्रिक फोटोग्राफी का इस्तेमाल कर तस्वीरें बनाई और उनके नीचे अश्लील बातें भी लिख दी. यह घटना दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आरोपी का नाम सुमेध देवीदास जाधव (समता नगर, दर्यापुर) है.
जानकारी अनुसार, सुमेध जाधव व शिकायतकर्ता 19 वर्षीय युवती वर्ष 2022 में एक ही कॉलेज में पढते थें. कॉलेज मेें 1 नवंबर 2022 को हुई गैदरिंग में युवती ने सुमेध के साथ स्टेज पर एक नाटक में हिस्सा लिया था. नाटक के बाद सुमेध ने युवती के साथ अलग-अलग एंगल से अनेक सेल्फी निकाल थी. इसके बाद हाल ही में दो महीने पहले सुमेध की युवती से पुनः मुलाकात हुई. इस दौरान सुमेध ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे युवती ने ठुकरा दिया. इसके बाद बस से आने-जाने के दौरान सुमेध ने कई बार युवती के सामने फिर से शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन बार-बार यवती के इंकार किए जाने पर सुमेध ने उसे उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद युवती ने सुमेध को ब्लॉक कर दिया. इससे नाराज सुमेध ने युवती के साथ गैदरिंग में निकाले गए पुराने फोटो क्रिक फोटोग्राफी द्वारा तैयार किए और 30 अप्रैल 2025 को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए, इस संबंध में युवती की शिकायत पर पुलिस ने सुमेध के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है.

Back to top button