
अंजनगांव सुर्जी/दि. 11-यहां के लढढा कॅम्पस, महेश नगर स्थित मानवसेवा पॅरामेडिकल कॉलेज में 6 नवंबर को वर्ष 2006 की बैच के 10 वीं कक्षा के सहपाठी 18 साल बाद मिले. महाविद्यालय में पूर्व छात्रों के लिए स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया था. सभी सहपाठियों ने एकजुट होकर अपने अनुभव साझा किए. 10 वीं के बाद उच्च शिक्षा और इसके बाद नोकरी निमित्त एकदूसरे से दूर हुए विद्यार्थी सोशल मीडिया के माध्यम से फिर एकबार मिले. इस अवसरपर मुख्याध्यापक व शिक्षकों को भी निमंत्रित किया गया था. सभी शिक्षकों ने अपना मनोगत व्यक्त किया. शिक्षकों में अशोक पाठक, वासुदेव मेन, पुष्पाताई सावरकर, कन्होपात्रा नेहर, मनोहर चव्हाण, पूर्व मुख्याध्यापक गोविंद धमाले, यदुनाथ अतकरे, अशोक रायबोले आदि उपस्थित थे. सभी ने अपने विचार और अनुभवों का कथन किया. इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी सचिन सुने, प्रताप बर्डे, अतुल बदुकले, गजानन पर्वत, रेश्मा नाठे, शीतल कोठेकर, शालिनी नेरकर, मेघा दातीर, श्रीकांत पलसपगार, डॉ नंदकिशोर पाटील, सतीश इंगले, राहुल हागे, अमोल व्यवहारे, देवेंद्र कतोरे, गजानन रेखाते आदि उपस्थित थे. संचालन डॉ. नंदकिशोर पाटील ने किया. आभार शालीनी नेरकर ने माना.