अमरावती

शिव समाजमंदिर निर्माण को जिलाधीश व्दारा क्लिन चीट

विधायक रवि राणा की विकास निधि से होगा सार्वजनिक सभागृह का निर्माणकार्य

अमरावती/दि.16 – महानगर पालिका के प्रभाग क्रमांक 10 स्थित संजय गांधी नगर नंबर 2 परिसर के शिवमंदिर के सामने वाली जगह पर सार्वजनिक सभागृह के निर्माण कार्य हेतू बडनेरा मतदार संघ के विधायक रवि राणा की स्थानिक विकास निधि को जिलाधिश शैलेश नवाल की ओर से प्रशासकीय मान्यता मिली है. इतना ही नहीं तो इस निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रुपए निधि मंजूर की गई है. सभागृह निर्माण कार्य का काम जल्द ही शुरु होने जा रहा है.
बीते अनेका वर्षों से यशोदा नगर नंबर 2 व संजय गांधी नगर नं.2 निवासी महिला मंडल ने शिव मंदिर के सामने की जगह पर समाज मंदिर निर्माण के लिए पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे को निवेदन दिया था. महिला मंडल की मांग को देखते हुए मंगेश मनोहरे ने सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को सभागृह निर्माण का प्रस्ताव देकर लगातार महिला मंडल की मांग को याद दिलाते रहे. इसी के फलस्वरुप विधायक रवि राणा की स्थानिक विकास निधि को जिलाधिश शैलेश नवाल की ओर से प्रशासकीय मान्यता मिली है. और जल्द ही सभागृह निर्माण कार्य शुरु होने जा रहा है. समाज भवन निर्माण हेतू मांग करने वाली महिलाओं में नंदा पाचडे, कविता गुंजालकर, भूमिका बेंद्रे, वैशाली ठाकरे, मिनाक्षी माकोडे, उज्वला मांडवगडे, पुष्पा उमक, कल्पना गुंजालकर, मंगला काटगले, नलू गटरी, बेबी पवार, लक्ष्मी पाटेकर, संगिता ढोके, कमला डाहाके, वेणू गटरी, मिरा खडसे, नंदा कुर्‍हेकर, निचत ताई, नंदा शेवतकर, वंदना वसू, कांता ठवली, चंदा राउत, शालू चौधरी, राउतकर, खरडे, राउत, तायडे, सोनोने, कोवले, भगत, कुंदा राउत, मोना काटगले आदि महिला का समावेश था.

Related Articles

Back to top button