अमरावतीमुख्य समाचार

बंद घर से 2 लाख के आभूषणों पर हाथ साफ

गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती/ दि.9 – शहर के नवसारी क्षेत्र के एकवीरा विद्युत कॉलोनी परिसर मेंं बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर से 2 लाख रुपये मूल्यों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार नवसारी क्षेत्र के विद्युत कॉलोनी के प्लाट नंबर 13 में रहने वाले हनुमान मेश्राम 2 नवंबर को अपने इंदौर में रहने वाले बेटे सुधाकर के घर परिवार के साथ गए थे. इस बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने हनुमान मेश्राम के बंद घर को निशाना बनाया. पडोस में रहने वाले उत्तमराव वानखडे ने फोन पर हनुमान मेश्राम को जानकारी दी कि, उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद हनुमान मेेश्राम ने अपने भतीजे वैभव उके को फोन पर इसकी जानकारी दी और उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो चोरी होने की बात पता चली. वहीं हनुमान मेश्राम भी 7 नवंबर को अपने बेटे के साथ घर लौटे. इस समय उन्हें भी घर में रखी लोहे की अलमारी का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. अलमारी में काले मनी वाली 5 ग्राम की चेन, 5 ग्राम की सोने की चेन, 10 ग्राम के कान के दो रिंग, 10 ग्राम की दो सोने की अंगुठी सहित 2 लाख 19 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. हनुमान मेश्राम की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने धारा 380, 454, 457 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button