अमरावती

चाबी बनाने के बहाने से 55 हजार के माल पर हाथ साफ

गाडगे नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज

अमरावती/ दि.5 – चाबी बनाने के बहाने से मोहल्ले में घुम रहे अज्ञात चाबी वाले ने एक महिला को चाबी बनाकर देने के नाम पर झांसा देकर 55 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर देने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार शेगांव परिसर में रहने वाले नामदेव तिखाडे के मुहल्ले में अज्ञात चाबी वाला चाबी बनवाने के लिए घुम रहा था. 3 नवंबर की शाम 6.30 बजे के करीब नामदेव तिखाडे की पत्नी ने अज्ञात चाबी वाले को चाबी बनवाने के लिए घर में बुलाया. इस समय अज्ञात चाबी वाले ने घर की अलमारी की चाबी दिखाने की बात कही. इसके बाद नामदेव तिखाडे की पत्नी ने चाबी वाले के बहकावे में आकर अलमारी की चाबी दे दी. इस समय अज्ञात चाबी वाले ने चाबी लेकर उसे मोड दिया और दूसरी चाबी बनाकर देने की बात कहते हुए अलमारी दिखाने को कहा. इसके बाद घर में जाकर अलमारी के ताले में तेल डाला और 15 मिनट तक अलमारी नहीं खोलने की जानकारी देते हुए निकल गया, लेकिन नामदेव तिखाडे को संदेह होने पर उन्होंने अलमारी खोलकर देखी. इस समय 26.450 ग्राम का मंगलसूत्र और 400 रुपए गायब दिखाई दिये. अज्ञात चाबी वाले ने चाबी बनाने के नाम पर कुल 55 हजार 416 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. नामदेव तिखाडे की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने धारा 419, 420 के तहत अज्ञात चाबी वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button