सोने की चेन पर हाथ साफ

* परतवाडा की घटना

परतवाड़ा / दि.1 – शहर के पेंशनपुरा में रहने वाले शिवचरण निंबालकर के घर से अज्ञात चोर ने सोने का मनी व पेंडल वाली 10 ग्राम वजन की चेन चुरा ली. जिसका मूल्य 25 हजार रुपए आंका गया है. यह घटना 27 नवंबर की सुबह सामने आयी. परतवाडा पुलिस ने धारा 380 के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button