अमरावती

मोतीनगर शिरभाते मंगल कार्यालय में स्वच्छ भारत अभियान

रंगोली स्पर्धा का भी हुआ आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि /दि.19 – हमालपुरा अंतर्गत प्रभाग क्रं.11 फ्रेजरपुरा अंतर्गत आनेवाले मोती नगर स्थित शिरभाते मंगल कार्यालय यहां पर स्वच्छ भारत अभियान 2021 का आयोजन मनपा में बसपा गटनेता पार्षद चेतन पवार की उपस्थिति में तथा सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले के मार्गदर्शन में किया गया था. यहां पर स्वच्छता तथा पर्यावरण विषय पर रंगोली स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रभाग के दो सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ठ सफाई कर्मचारी का पुरस्कार देकर मान्यवरों के हस्ते सम्मानित किया गया तथा रंगोली स्पर्धा के विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मोतीनगर शिरभाते मंगल कार्यालय परिसर को रंगोली से सुशोभित किया गया था. इस समय मनपा में बसपा के गुटनेता पार्षद चेतन पवार ने इस कार्यक्रम के लिए अथक प्रयास करनेवाले सभी कर्मचारियों का अभिनंदन किया. स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत रंगोली स्पर्धा आयोजित की गई थी. इस स्पर्धा में परिसर के नागरिको ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. आकर्षक रंगोली सजाकर स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ परिसर का संदेश दिया. परिसर के नागरिको को स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ परिसर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सहभाग लेकर मनपा को सहकार्य करे, ऐसा आवाहन पार्षद चेतन गावंडे ने किया.
इस समय मनपा सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, झोन क्रमांक 3 के सभी स्वास्थ्य निरीक्षक, बीटप्यून, सुपरवाइजर, सफाई कर्मचारी, परिमल कांडलकर, केतकी पवार, शुभम तिखिले, पारश्री पवार, सोनु पाटिल, दिनेश गौतेल, पंकज माने, पूर्वा जावरकर, श्रध्दा जावरकर, यश वाकोडे, कल्याणी वाकोडे, प्राजक्ता पोध्दार, मुनमयी पोध्दार, प्रतिभा राउत, दीप जावरकर, अथर्व सराफ, सार्थक नावंदर, अभिजीत पांडे, तुकाराम बोदिले,अविनाश हडाले, गजानन स्वर्गे, बजरंग राजवाडे, सुधीर पछेल, संदीप वानखडे,अनिल वाकोडो, कांचन तिखे, नैना वाकडे, कीर्ति जावरकर, साक्षी खोडे, सारंग खोडे, योगेश राउतकर, हिमांशु जावरकर, गोलू गेडाम , अमित चोहकर व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Swacha-Bharat-Amravati-Mandal Swacha-Bharat-Amravati-Mandal Swacha-Bharat-Amravati-Mandal Swacha-Bharat-Amravati-Mandal Swacha-Bharat-Amravati-Mandal Swacha-Bharat-Amravati-Mandal Swacha-Bharat-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button