जिले के 1,533 गांवों में ‘स्वच्छ मेरा आंगन’ अभियान
स्वच्छता में उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले परिवारों का होगा सम्मान
अमरावती/दि. 10– जिले में 1,533 गावों में स्वच्छता अभियान की जनजागृति के लिए ‘स्वच्छ मेरा आंगन’ अभियान 26 जनवरी तक चलाया जाएगा. इस अभियान में स्वच्छता में उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले परिवारों को सम्मानित किया जाएंगा. इस अभियान में सक्रिय सहभाग लेने का आवाहन अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने किया है.
जिले में व्यक्तिगत शौचालय, शौच खड्ढा अथवा परसबाग, कंपोस्ट खाद तथा कचरा निर्मूलन के लिए हरे व नीले रंग के दो डस्टबिन रहेंगे. घनकचरा व गंदे पानी का व्यवस्थापन उत्कृष्ठ रुप से करनेवाले परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. 21 से 25 जनवरी तक चलनेवाले इस अभियान अंतर्गत ग्रामीण जलापूर्ति व स्वच्छता समिति के सदस्य प्रत्यक्ष रुप से घरों में भेंट देंगे और स्वच्छता को लेकर जानकारी प्राप्त करेंगे. 26 जनवरी को उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले परिवारों का ग्राम पंचायत की ओर से सत्कार किया जाएगा और उन्हें सरपंच, ग्रामसेवक के संयुक्त हस्ताक्षरवाला प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा. स्वच्छता को लेकर परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘स्वच्छ मेरा आंगन’ अभियान चलाया जा रहा है, ऐसी जानकारी जिप अधिकारी संजय खारकर ने दी.
* प्रमाणपत्र प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित
‘स्वच्छ मेरा आंगन’ अभियान अंतर्गत खाद खड्ढा, शौच खड्ढा, परसबाग, घरेलू कचरा-कुंडी का उत्कृष्ठ व्यवस्थापन करनेवाले परिवारों को 26 जनवरी के दिन ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच व ग्रामसेवक के सामूहिक हस्ताक्षरवाले प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
* अभियान पर होगा प्रभावी तरीके से अमल
स्वच्छता को लेकर परिवारों में जनजागृति के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसका जिले में प्रभावी तरीके से अमल होगा, ऐसा मुझे लग रहा है.
– संजीता मोहपात्रा, सीईओ, जिप, अमरावती.