अमरावतीमुख्य समाचार

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा 7500 अंकों की

देश में प्रथम 50 शहरों की सुची में आने की कवायद

अमरावती/दि.5– केंद्र सरकार द्बारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 स्पर्धा की तैयारी महानगरपालिका स्तर पर शुरु की गई है. स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में प्रथम 50 शहरों की सुची में आने के लिए महानगरपालिका द्बारा प्रयास शुरु करने की जानकारी मनपा उपायुक्त डॉ. सिमा नैताम ने दी. उन्होंने बताया कि, अब की बार 7500 अंकों की स्वच्छ सर्वेक्षण स्पर्धा होने जा रही है. जिसके तहत सेवास्तर की प्रगति को 3 हजार, प्रामाणिकरण को 2 हजार 250 व नागरिकों की प्रतिक्रिया तथा प्रत्यक्ष निरिक्षण को 2 हजार 250 ऐसी कुल 7500 अंकों की परीक्षा ली जाएगी. इसमें अमरावती महानगरपालिका का नंबर देश में प्रथम 50 शहरों की सुची में लाने का नियोजन किया गया है.
वर्ष 2021 में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में अमरावती मनपा का नंबर राज्य में 7वां तथा देश में 54वां आया था. लेकिन अब की बार मनपा ने जोरो-शोरे से स्वच्छता अभियान शुरु किया है. यदि अबकी बार मनपा का नंबर देश के प्रथम 50 शहरों की सुची में लगता है, तो ऐसे में मनपा को पुरस्कार के साथ ही नगद राशि प्रदान की जाएगी और अबकी बार यह पुरस्कार जितने के उद्देश्य से स्पर्धा की तैयारियां की गई है. उसी प्रकार अबकी बार महानगरपालिका वॉटर प्लस स्पर्धा में भी शामिल होने जा रही है. विगत वर्ष पहली बार ही सफाई सुरक्षा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें मनपा का नंबर राज्य में दुसरा आया. अबकी बार नये उत्साह से स्पर्धा की तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button