अमरावतीमहाराष्ट्र

मानसून के पूर्व शहर के नालो की साफसफाई करें

विधायक सुलभा खोडके ने मनपा आयुक्त से की चर्चा

* शहर की स्वच्छता के लिए यंत्रणा सुसज्ज रखने की सूचना
अमरावती/दि.15– आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए शहर स्वच्छता व साफसफाई बाबत उपाययोजना करना आवश्यक है. विधायक सुलभा खोडके ने मानसून पूर्व तैयारी निमित्त मनपा आयुक्त व प्रशासक देवीदास पवार से फोन पर चर्चा की. साथ ही संभावित खतरे व दुविधा को देखते हुए प्रभावी यंत्रणा सुसज्ज रख छोटे-बडे नालों की साफसफाई करने की सूचना दी.
अमरावती शहर में 18 बडे नाले और 22 छोटे नाले है. इन सभी नालों की दयनीय अवस्था रहने से आगामी मानसून में इन नालों के कारण बडी समस्या निर्माण होने की संभावना है. शहर के कुछ बडे नालो के किनारे नागरिकों के घर रहने से मानसून में नाले चोकअप होने से बारिश का पानी नागरिको के घर में जाने से वित्तहानी होने की घटना भी अनेक बार सामने आई है. इस कारण बारिश के दिनों में नाले की संभावित समस्या को ध्यान में रख शहर के छोटे-बडे नालों की साफसफाई करना आवश्यक है. जेसीबी की सहायता से नालों का मलबा निकालने तथा हर प्रभागो के नालियों की भी अच्छी तरह साफसफाई कर शहर की स्वच्छता का काम भी मानसून पूर्व पूर्ण करना आवश्यक है अन्यथा संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. शहर के सडको के पेडो की टहनियां बढने से यातायात में दुविधा निर्माण हो सकती है. इस कारण मनपा के शक्तिमान यंत्र की सहायता से सडक के दोनों तरफ बढे पेडों की छटाई करने की सूचना विधायक सुलभा खोडके ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार से की है. शहर के जिन क्षेत्रो में पानी के डबके भर जाते है वहां मुरुम डालकर व्यवस्था करने, मानसून के दौरान स्वच्छता व स्वास्थ्य के संभावित प्रश्न को ध्यान में रख उचित नियोजन करने, प्रत्येक प्रभावी यंत्रणा सुसज्ज रख उपाययोजना करने की सूचना भी विधायक सुलभा खोडके ने मनपा आयुक्त से चर्चा के दौरान की है. इस पर मनपा आयुक्त ने भी मानसून पूर्व साफसफाई को लेकर संबंधित यंत्रणा को दिशानिर्देश दिए है. इस पर जल्द अमल भी होगा, ऐसा बताया गया है.

Related Articles

Back to top button