दर्यापुर/ दि.20 – थिलोरी गांव से बहने वाले नाली की अवस्था काफी बदतर हो चुकी है. नाली में बडे पैेमाने पर दलदल जमा होने से दुषित जलापूर्ति का सामना लोगों को करना पड रहा है. जिसके चलते यहां रहने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य बिगडने की संभावना बढ गई है. इसलिए आठ दिनोें के भीतर संपूर्ण नाली की साफ सफाई की जाएं और नाली में जमा दलदल को साफ किया जाएं, अन्यथा प्रहार संगठन की ओर से ग्रापं. कार्यालय में नाली की दलदल लाकर फेेंकने की चेतावनी दी गई है. इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव चारथड को प्रहारियों की ओर से निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, थिलोरी गांव से बहने वाली नाली की साफ सफाई नहीं किये जाने से दुषित जलापूर्ति गांव में हो रही है. जिससे ग्रामवासियों की सेहत बिगडने की संभावना बढ गई है. इस पर ग्रामपंचायत प्रशासन ने तुरंत ध्यान देकर नाली की साफ सफाई करनी चाहिए. निवेदन सौंपते समय प्रहार तहसील प्रमुख विक्की उर्फ किरण होेले, डॉ.संदीप होले, आदित्य होले, शुभम जवंजाल, प्रतिक धर्माले, सूरज राउत, शिवा धर्माले, अनिकेत सुरपाटने, कुणाल ओलोकर आदि उपस्थित थे.