अमरावतीमहाराष्ट्र

मानसून से पूर्व मुख्य व अंतर्गत नालों की करें सफाई

अमरावती/दि.3-बरसात से पूर्व शहर के मुख्य व अंतर्गत नालों की साफसफाई करने के संबंध में अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने मनपा आयुक्त तथा प्रशासक सचिन कलंत्रे का पत्र दिया है. जिसमें कहा गया है कि, हर साल मानसून शुरु होने से दो महीने पूर्व शहर के मुख्य नाले व अंतर्गत नालों की साफसफाई का कार्य किया जाता है. परंतु इस साल अब तक शहर के मुख्य नाले, अंतर्गत नाले व नालियों की सफाई की मुहिम शुरु नहीं की गई. हालांकि, बरसात के बाद नाले कचरे से भरे पडे है. बारिश के दिनों में नाले का कचरा बहकर लोगों के घरों तक पहुंचता है, जिसके कारण परिसर में गंदगी व बदबू फैलती है. जोकि बीमारी का कारण बनती है. इसलिए मानसून से पूर्व शहर के सभी मुख्य नाले, अंतर्गत नाले व नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए, ऐसा बबलू शेखावत ने कहा.

Back to top button