अमरावती-/दि.22 अमरावती की कुलदैवत मां अंबादेवी व एकवीरा देवी का नवरात्रौत्सव सोमवार 26 सितंबर से प्रारंभ होगा. 9 दिन चलने वाले इस उत्सव व यात्रा में अंबादेवी के दर्शन करने व यात्रा में सहभागी होने हेतु विदर्भ से लाखों भाविक आते हैं. पुरानी अमरावती शहर से सटे गांधी चौक से जवाहर गेट तक का ऐतिहासिक परकोटा परिसर में फिलहाल कटीली झाड़ियां, गाजर घास काफी मात्रा में बढ़ गई है. जिसके चलते शहर का वैभव माने जाने वाले परकोटा का परिसर काफी अस्वच्छ दिखाई दे रहा है. वहीं इस घास के कारण विषैले कीड़े, सांप, बिच्छूओं का वास्तव भी बढ़ गया है.
नवरात्रौत्सव के पूर्व संबंधित विभाग द्वारा परिसर की साफ सफाई करवाई जाये. ऐसा निवेदन में स्पष्ट किया गया है. इस परिसर की दो दिनों में साफ सफाई न की गई तो हिंदू हुंकार संगठना की ओर से रास्ते पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी संगठना के अध्यक्ष सुधीर बोपुलकर ने दी है. निवेदन देते समय हिंदु हुंकार संगठना के अध्यक्ष सुधीर बोपुलकर, गणेश गौड, निखिल चौहान सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.