अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्घटना में क्लिनर की मौत, चालक घायल

अमरावती /दि. 7– अमरावती से नागपुर महामार्ग पर तिवसा के निकट एक होटल के सामने खडे ट्रक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में क्लिनर की मौत हो गई और चालक घायल हो गया. शनिवार 4 जनवरी को यह दुर्घटना हुई.
अकोला निवासी अनिस खान (44) यह एमएच 21-बीएच-7787 क्रमांक का 12 चक्के का ट्रक लेकर नागपुर से अमरावती की तरफ आ रहा था. उसी समय नागपुर से अमरावती की तरफ आनेवाले एचआर 55-एयू-6554 क्रमांक के आयशर ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ट्रक चालक और क्लिनर दोनों घायल हो गए. घायलों में ट्रक क्लिनर उत्तर प्रदेश के हरचंदपुर निवासी विपिन संतोषकुमार की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. अनिस खान की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक सुमीत रामनारायण कुमार (23) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button