अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दस डेपो के सफाई ठेके की प्रक्रिया शुरु

नोटिस देने पर भी काम ठीक से नहीं हो रहा था

* मामला गोविंदा संस्था का ठेका रद्द करने का
अमरावती/दि. 31- राज्य परिवहन निगम ने जिले के दस डिपो में सफाई ठेके की निविदा प्रक्रिया पिछले माह से शुरु कर दी. जिस पर प्रक्रिया के तहत काम हो रहा है. पिछली कंपनी गोविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा संस्था को काम ठीक से नहीं करने के कारण हटाया गया है. अधिकृत सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को बताया कि नए ठेकेदार की नियुक्ति जल्द हो जाएगी. प्रक्रिया चल रही है. तब तक रोजनदारी पर सफाई काम करवाया जा रहा है.
* मुख्य ठेका दिया था ब्रीच को
विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिले के 19 बडे बसस्थानक की साफसफाई का जिम्मा ब्रीच कंपनी को दिया था. यह कंपनी वर्ष 2020 में बंद हो गई. उसके बाद डिपो की क्षमता के अनुसार एक वर्ष के लिए ठेके दिए गए. दस डिपो का ठेका गोविंदा संस्था को एक वर्ष पहले दिया गया था. जिसमें राजापेठ, वरुड, परतवाडा, धामणगांव रेलवे, दर्यापुर, तिवसा, चांदुर बाजार, चांदूर रेलवे, चिखलदरा और अमरावती का समावेश था.
* निगम की मॉनिटरिंग और नोटिस
बेलसरे ने बताया कि सफाई ठेका कंपनी को सौंपने के बाद भी अपने यात्रियों की सेवा सुविधा की दृष्टि से निगम की मॉनिटरिंग जारी थी. साफसफाई को लेकर हर माह निरीक्षण किया जाता. उसकी रिपोर्ट बनाई जाती. इसे के तहत गोविंदा संस्था के काम में कोताही देखी गई. सफाई का अभाव देखने पर नोटिस दी गई. उसके बावजूद काम नहीं सुधरा.
* एक माह पहले एक्शन
बेलसरे ने बताया कि मॉनिटरिंग कमिटी के रिमार्क के आधार पर गोविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा संस्था को दिया गया दस डिपो की सफाई का जिम्मा हटा दिया गया. एक माह पहले एक्शन लिया गया. तब से नए ठेके के लिए निविदा प्रक्रिया अपनाई गई है. तब तक डेलीवेजेस के आधार पर सफाई कर्मियों से इन डिपो की सफाई करवाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button