नई दरों के साथ दिया जाएं साफसफाई का ठेका
ठेकेदार संस्थाओं ने मनपा आयुक्त को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.20 – अमरावती मनपा क्षेत्र में विगत तीन वर्षों से साफसफाई का काम कर रहे सफाई ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने आज मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर से मुलाकात की और उनके साथ अपनी समस्या व दिक्कतों को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि, वे विगत चार वर्षों से पुरानी दरों पर ही साफसफाई का काम कर रहे है. जबकि मौजूदा दौर की महंगाई को देखते हुए उन्हें दरवृध्दि दी जानी चाहिए, क्योंकि उनके लिए पुरानी दरों पर काम करना काफी मुश्किल हो गया है.
इस मुलाकात के दौरान ठेकेदार प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि, अगले बार उनके ठेके की अवधि खत्म होने वाली है. ऐसे में जल्द से जल्द नई दरों के हिसाब से निविदा प्रक्रिया चलाई जाए. इस समय श्रीसाई सुशिक्षित बेरोजगार नागरिक सेवा संस्था, श्री गोविंदा सहकारी नागरिक सेवा सहकारी संस्था, श्री सिध्दिविनायक महिला बचतगुट, बहिरम बाबा सेवा सहकारी संस्था, श्रमिक सुशिक्षित बेरोजगार नागरिक सेवा सहकारी संस्था, ईश्वर नागरिक सेवा सहकारी संस्था, बालाजी सहकारी नागरिक सेवा सहकारी संस्था, कृष्णाई ट्रेडर्स एण्ड कन्ट्रक्शन आदि सफाई ठेकेदार एजंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.