अमरावती/दि.17- मनपा क्षेत्र के जोननिहाय ठेके को लेकर प्रभाग के वर्तमान सफाई ठेकेदारों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई रहने से सोमवार 17 अप्रैल को खोली जाने वाली सफाई ठेके की निविदा मनपा व्दारा खोली नहीं गई है. हाईकोर्ट ने ठेकेदारों की याचिका पर 20 अप्रैल को सुनवाई रखी है.
बता दें कि मनपा प्रशासन व्दारा शहर की साफ-सफाई का ठेका जोन निहाय देने का निर्णय लिए जाने के बाद प्रभाग के ठेकेदारों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. ठेकेदारों का कहना है कि, उनका इस ठेके को लेकर विरोध नहीं है, लेकिन 4 वर्ष पूर्व उनके साथ मनपा प्रशासन व्दारा किए गए करार के मुताबिक अभी उन्हें और 1 वर्ष ठेका दिया जाना चाहिए. लेकिन मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने इस करार को नजरअंदाज कर निविदा प्रक्रिया शुरु की. इस कारण ठेकेदारों ने इस निविदा प्रक्रिया के विरोध में हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. आज इस प्रकरण की अंतिम सुनवाई होने वाली थी. लेकिन मनपा व्दारा जवाब देरी से दाखिल किए जाने के कारण अब इस प्रकरण की सुनवाई 20 अप्रैल रखी गई है. वहीं आज ही के दिन मनपा व्दारा जोननिहाय ठेके की निविदा खोली जाने वाली थी. किंतु हाईकोर्ट की अंतिम सुनवाई न होने से आज निविदा ओपन नहीं की गई