सफाई ठेकेदारों को नहीं मिला स्टे
जोननिहाय सफाई ठेके के विरोध में ठेकेदारों ने लगाई थी न्यायालय में गुहार
* मनपा को अब निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने का मार्ग खुला
अमरावती/दि.4- मनपा के जोननिहाय स्वच्छता ठेके के मामले में ठेकेदारों द्वारा जिला न्यायालय में गुहार लगाये जाने के बाद आज हुई सुनवाई में मनपा की निविदा प्रक्रिया पर रोक न लगने से अब मनपा के लिए इस निविदा प्रक्रिया को आगे चलाने का मार्ग खुला हो गया है.
उल्लेखनीय है कि मनपा ने प्रभाग निहाय स्वच्छता ठेके की कालावधि बढ़ाने से इनकार करते हुए जोननिहाय ठेका प्रणाली की निविदा प्रक्रिया शुरु की है. पांचों जोन के सफाई ठेके के लिए कुल 18 निविदाएं प्राप्त हुई है. प्रशासन के इस निर्णय के विरोध में ठेकेदारों ने उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में चुनौती याचिका दायर की थी. लेकिन सुनवार्ई के बाद उसे खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने ठेकेदारों को लवादा के पास जाने की सलाह दी थी. तब ठेकेदारों ने स्थानीय जिला न्यायालय में गुहार लगाई. दूसरी तरफ मनपा प्रशासन ने जोननिहाय ठेके की निविदा प्रक्रिया शुरु कर दी थी. लेकिन जांच समिति के प्रमुख अतिरिक्त आयोग समेत अन्य सदस्य अवकाश पर रहने से इन निविदाओं की जांच नहीं हो पाई थी. वहीं ठेकेदारों की याचिका पर आज जिला न्यायालय में सुनवाई हुई. अदालत द्वारा इस मामले में स्थगनादेश न दिए जाने से अब मनपा प्रशासन के लिए जोननिहाय ठेका प्रक्रिया को पूर्ण करने का मार्ग खुला हो गया है. शुक्रवार से तीन दिन अवकाश रहने के कारण अब आगे की प्रक्रिया सोमवार से शुरु होने की संभावना जताई जा रही है. जांच समिति द्वारा निविदा की जांच करने के बाद फायनांशियल बीड खोली जाएगी. इस माह के अंत तक यह संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है.