अमरावती

भाजी बाजार झोन में सफाई ठेकेदारों को पौने 2 लाख जुर्माना

सहायक आयुक्त तौसिफ काझी की कार्रवाई

अमरावती/दि.24– शहर के पश्चिम झोन क्रमांक 5 भाजी बाजार अंतर्गत प्रभागों में कार्यरत सफाई ठेकेदारों पर सफाई के काम में लापरवाही करने पर कार्रवाई की गई. सहायक आयुक्त तौसिफ काझी ने विभिन्न प्रभागों के ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया है. जिसके तहत प्रभाग क्रमांक 4 जमील कालोनी के सफाई ठेकेदार को 35 हजार रुपए, गडगडेश्वर प्रभाग के ठेकेदार को 15 हजार रुपए, बुधवारा के सफाई ठेकेदार को 13 हजार रुपए, प्रभाग क्रमांक 16 अलीम नगर के ठेकेदार को 6 हजार रुपए, प्रभाग क्रमांक 15 गवलीपुरा के ठेकेदार को 98 हजार रुपए ऐसे कुल 1 लाख 67 हजार रुपयों का जुर्माना ठोका गया है. आज सहायक आयुक्त तौसिफ काझी ने अपने झोन अंतर्गत प्रभागों के स्वच्छता का जायजा लिया. जिसमें सफाई के काम में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर कडी कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button