अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सफाई ठेकेदारों का आयुक्त के केबिन में ठिया

बकाया बिलों के भुगतान की मांग

* 10 मार्च से सफाई कार्य बंद करने की चेतावनी
* मनपा में हाई ड्रामा, 15 करोड से अधिक बकाया
अमरावती/ दि. 28- बकाया बिलों के भुगतान की मांग लेकर महापालिका के पांचों झोन के ठेकेदार और उप ठेकेदार संस्थाओं के संचालकों ने आज दोपहर अचानक आयुक्त सचिन कलंत्रे के केबिन में घुसकर निवेदन दिया. उन्होंने दावा किया कि 8 माह से मनपा के सफाई बिल बकाया है जिसकी रकम मोटे तौर पर 15-17 करोड होती है. निवेदन में आगामी 10 मार्च तक भुगतान न करने पर शहर की साफ सफाई का काम बंद करने की चेतावनी सफाई ठेका संस्थाओं ने दी.
मानसिक और आर्थिक संत्रास
सफाई ठेका संस्थाओं गोविंदा कामगार व अन्य ने आयुक्त कलंत्रे को निवेदन सौंपा. जिसमें यह भी कहा गया कि 8 महीनों से भुगतान नहीं होने के कारण उन्हें सफाई कामगारों का वेतन- पारिश्रमिक देना मुश्किल हो गया है. इससे पहले भी ऐन दिवाली पर एक दो माह के बिल का भुगतान मनपा ने मुश्किल से किया था. अब और बकाया बढने से ठेका संस्थाओं पर आर्थिक और मानसिक दबाव बढ रहा है. जबकि काम लगातार लिया जा रहा है. सफाई कर्मी रोजाना समूचे शहर से हजारों किलो कचरा साफ कर रहे हैं.
आयुक्त की काउंटर शर्ते
सूत्रों की माने तो आयुक्त व प्रशासक का जिम्मा संभाल रहे सचिन कलंत्रे ने मनपा की आर्थिक दशा ठीक न होने की बात कही. उसी प्रकार सफाई कर्मी और वाहन बढाने की शर्त रखी. ऐसे में ठेका संस्थाओं ने कहा कि ठेके में ऐसी कोई शर्त नहीं है. उसी प्रकार जिस रेट में अभी ठेका चल रहा है. उसमें वाहन और सफाई कर्मियों की संख्या बढाना नामुमकिन है. इस समय श्री नागरी सेवा सहकारी संस्था,क्षितिज बेरोजगार संस्था, गोविंदा सफाई कामगार संस्था के संचालक, सफाई ठेकेदार, सब ठेकेदार मौजूद थे. उनमें कर्नलसिंह राहल, सचिन भेंडे, प्रथमेश गवई, प्रमोद धनाडे, मुकद्दीस हुसैन, मोहम्मद इरशाद, राजेश गुप्ता, राजेश शर्मा, संजय माहुलकर, नीरज वैरूलकर, प्रशांत कावरे, बबलू गुप्ता, राहुल चावरे, भुरू मारवे और अन्य उप ठेेकेदार आदि उपस्थित थे.

* आधे बिल तो चुकाएं
आयुक्त कलंत्रे से चर्चा के दौरान सफाई ठेकेदारों ने 8 माह के 15- 17 करोड के बिल बकाया होने की ओर ध्यान दिलाया. यह भी कहा कि मनपा को वे 10 दिनों का वक्त देते हैं. कम से कम चार माह के बिल का भुगतान मनपा को करना चाहिए. सफाई ठेकेदारों ने अन्यथा 10 मार्च से काम बंद आंदोलन की चेतावनी देेेते हुए महापालिका प्रशासन को पर्यायी व्यवस्था कर लेेने कहा.
* हर महीने 45 लाख
मनपा के 5 झोन में विविध संस्थाओं को साफ सफाई का ठेका दिया गया है. एक झोन का एक माह का भुगतान 45 लाख रूपए होता है. 8 माह और 5 झोन मिला ले तो यह रकम 15- 17 करोड होती है. इतना बिल महापालिका पर बकाया होने का दावा सफाई ठेका संस्थाओं ने किया.

Back to top button