अमरावती /दि.30– शहर में सफाई व्यवस्था की नब्ज टटोलने के लिए सभी अधिकारी दौरे कर रहे है. इस दौरे दौरान जो सफाई ठेकेदार काम में लापरवाही करते पाया जा रहा है, उस पर कडी कार्रवाई मनपा द्बारा की जा रही है. इस श्रृखंला में सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे ने राजापेठ से छत्री तालाब व यशोदा नगर से एमआईडीसी तक के क्षेत्र मेें सफाई का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित क्षेत्र में नियमानुसार सफाई नहीं दिखने पर संबंधित ठेकेदार को 38 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है.
क्षेत्र के अशोक स्टेट बैंक, विमल नगर, विठ्ठलार्पण कालोनी, नवजीवन कालोनी, संताजी नगर, हरिओम कालोनी, पुजा कालोनी, दीप नगर, नाशिककर प्लॉट, फरशी स्टॉप, दस्तुर नगर आदि क्षेत्र में सर्वदूर गंदगी व्याप्त रहने की शिकायत आयुक्त डॉ. आष्टीकर को दी गई थी. जिसके बाद झोन नं.2 के सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे ने क्षेत्र में विझिट कर सफाई ठेकेदारों की क्लास ली. संबंधित क्षेत्रों में नियमानुसार सफाई के काम नहीं हो रहे है, यह खुलासा इस विझिट में हुआ. जिस पर संबंधित ठेकेदारों पर 38 हजार रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की गई है.