अमरावती

सफाई ठेके कोे 10 अप्रैल तक समयावृद्धि

मनपा प्रशासन ने जारी किया शुद्धिपत्रक

अमरावती/दि.6– शहर में साफ-सफाई ठेेके का मसला गत पांच माह से लटक रहा है. मनपा ठोस निर्णय नहीं कर पा रही. केवल तारीख पर तारीख दी जा रही. सफाई ठेके हेतु 6 अप्रैल को निविदा दाखिल करने की अंतिम तारीख थी. प्रशासन ने अचानक शुद्धिपत्रक जारी कर यह तारीख 10 अप्रैल तक बढा दी गई है.
शहर के 22 प्रभागों में निजी ठेकेदारों के माध्यम से साफ सफाई करवाई जाती है. अब निविदा जोन निहाय करने का निर्णय किया गया. हाल ही में जोन निहाय निविदा सूचना जारी हुई. उसकी दाखिल की तिथि 6 अप्रैल थी उसे अचानक बुधवार को बढाकर सोमवार 10 अप्रैल तक किया गया. उल्लेखनीय है कि मनपा के कुछ ठेके अदालती कार्रवाई में अटके है. कुछ ठेकों पर कोर्ट ने रोक लगा दी और कैंसल भी कर दिए. फलस्वरुप प्रशासन बहुत फूंक-फूंककर कदम रख रहा है. इसके पहले भी सफाई ठेके को लेकर शुद्धिपत्रक जारी हुआ है. एक बार फिर समयसीमा बढाई गई है. किंतु मुद्दत बढाने की कोई वजह नहीं बताई गई.

 

Back to top button