अमरावती

बारिश से पूर्व नालों की सफाई शुरु, जेसीबी ने हटाया डेब्रिज

नाला समूह कर्मचारियों सहित अन्य कर्मियों पर सौंपी जिम्मेदारी

अमरावती/दि.26- बारिश से पूर्व नालों की सफाई करने के लिए मनपा आयुक्त ने आदेश निकालकर टीम तैयार की है. पांचों झोन में नाला समूह कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों पर भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं आवश्यकतानुसार संबंधित भाग में जेसीबी की सहायता से काम भी किया जा रहा है. साफ सफाई के लिए महानगरपालिका में जेसीबी मशीन है. इसका नालियों की लगातार साफ सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. शहरी भागों में एक जेसीबी ट्रेंचिंग ग्राऊंड एवं एक मशीन द्वारा कचरा उठाया जाएगा.
बुधवार को अतिक्रमण विभाग अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा के चमन नगर व झोन क्र. 3 दस्तुर नगर अंतर्गत प्रभाग क्र. 10 बनोडा-दस्तुरनगर के कलोती नगर से मेघदूत कॉलोनी में जेसीबी की सहायता से यहां के नालियों की साफ सफाई की.

 

Back to top button