* विधायक राणा ले गए अधिकारियों को स्पॉट पर
अमरावती/ दि.22 – विधायक रवि राणा के प्रयत्नों से जिले के चार ब्रिटीशकालिन तालाब की गाद निकालने का कार्य अति शीघ्र आरंभ होगा. इससे परिसर के दर्जनों गांवों को जलापूर्ति भी हो सकेगी. तालाब से गाद निकालने के काम हेतु 23 करोड रुपए खर्च को शीघ्र मंजूरी दिलवाने की बात विधायक राणा ने कही.
* अभियंता के साथ मौके का निरीक्षण
जंगल महकमे के अंतर्गत भिवापुर, मालेगांव, कोंडेश्वर और पोहरा तालाब का विधायक राणा ने आज नागपुर के मुख्य कार्यकारी अभियंता देवराज व अन्य के साथ ऑन स्पॉट निरीक्षण किया. इस बारे में तालाब सफाई का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये. उस मुताबिक भिवापुर तालाब हेतु 15 करोड, मालेगांव 3 करोड, कोंडेश्वर 2 करोड और पोहरा तालाब का गाद निकालने 3 करोड के खर्च को मंजूरी दिलवाई जा रही है. निरीक्षण दौरान उपवन संरक्षक चंद्रशेखरन बालासाहब, तहसीलदार संतोष काकडे, कार्यकारी अभियंता निपाणे, उपअभियंता आवणकर, आरएफओ आशिष कोकाटे, जिप कार्यकारी अभियंता जाधव, वनपाल शाम देशमुख, वनरक्षक एस. डी. टीकले, कैलाश इंगले, सी. बी. छोले आदि उपस्थित थे.