अमरावती

मनपा आयुक्त द्बारा नालों की सफाई का जायजा

रास्तों के निर्माण कार्यों की भी नब्ज टटोली

* बडनेरा में स्पर्धा परीक्षा केंद्र शुरु करने के निर्देश
अमरावती/दि.16– सोमवार को निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने शहर के नाला सफाई के काम का जायजा लिया. इसी के साथ ही शहर में शुरु रास्ता निर्माण कार्यों की समीक्षा कर मनपा के बगीचे व वाचनालय का निरिक्षण दौरा आयुक्त ने किया. इस वर्ष भी बरसात से पहले नालों की सफाई शुरु की गई है. बरसात से पहले सभी नाले साफ करने का नियोजन मनपा प्रशासन का है. सोमवार को आयुक्त ने रहाटगांव नाला, बोरकापुर नाला, भातकुली रोड नाला, लालखडी नाला, नाथवाडी का नाला, चिलमछावनी, बडनेरा, यवतमाल रोड, शंकर नगर, केडिया नगर व अंबानाला का मुआयना दौरा किया. नालों से गाल निकालने का काम किया जा रहा है. जिस पर समाधान व्यक्त कर जल्द से जल्द नाला सफाई पूर्ण करने के निर्देश प्रशासन को जारी किये. शहर के कुछ इलाकों में बरसात में नागरिकों के घरों में पानी घूसता है, ऐसे क्षेत्रों का दौरा कर संबंधित परिसर के नालों से निकलने वाला गाल वहां से हटाने के निर्देश दिये. उसी प्रकार नागरिकों से भी नालों में कचरा नहीं फेंकने की अपील की.
जिन नालों में जेसीबी नहीं जा सकते, ऐसे नालों में छोटी मशीने व मनुष्यबल लगाकर नालों की सफाई करने की सुचना आयुक्त ने दी. अतिक्रमण विभाग के माध्यम से नाला सफाई का काम निपटाया जा रहा है. कई पर भी पानी जमा नहीं होना चाहिए, उस हिसाब से सफाई का नियोजन करने की सुचना भी उन्होंने कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण व अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बन्सेले को दी. उसके बाद मनपा आयुक्त ने नवसारी व रहाटगांव रास्तों के निर्मिति का निरिक्षण दौरा कर रास्ता निर्मिति के काम में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिये. दर्जेदार काम के साथ समय पर काम पूर्ण करने के निर्देश भी उन्होंने जारी किये. पश्चात बडनेरा के निर्माणाधीन वाचनालय का मुआयना कर यहां पर स्पर्धा परीक्षा केंद्र शुरु करने के निर्देश दिये गये. केडिया नगर के बगीचे का दौरा भी आयुक्त ने किया. इस बगीचे के विकास के लिए निधि देने की बात उन्होंने कहीं. दौरे में विभिन्न मनपा अधिकारी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button