* चौक-चौराहों से कब तक उठेगा कचरा
अमरावती/दि.5- गत रोज समूचे शहर में बडे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया. इस पर्व को मनाने के लिए सभी लोगों ने अपने-अपने घरों को पूरी तरह से साफ-सूथरा करते हुए चकाचक कर डाला और आकर्षक व जगमग रोशनी के साथ दीपोत्सव मनाया. इस पर्व के निमित्त शहर में जगह-जगह सडक किनारे विभिन्न वस्तुओं की दूकाने लगी हुई थी, जो बीती रात उठी गई. इसमें केले के पत्ते, कमल के फुल, आम के पत्ते व झंडु के फूल की दुकानों का भी समावेश था. कल दिनभर के दौरान बिक्री के बाद जो माल बच गया, उसे सडक किनारे ही छोडकर संबंधित फूटकर विक्रेता अपने घर चले गये. वहीं लाही-बताशे व दिये सहित अन्य वस्तुओकं के फूटकर विक्रेता अपने काम की चीज तो समेटकर अपने साथ ले गये, किंतु बेकार रहनेवाले गत्ते व प्लास्टिक की पन्नियों सहित अन्य कई सामान सडक किनारे ही छोड गये. ऐसे में शुक्रवार की सुबह शहर के सभी चौक-चौराहों व सडकों पर यहीं सब कचरा फैला हुआ दिखाई दिया. साथ ही साथ गत रोज शहर के सभी प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों सहित रिहायशी इलाकों में जमकर आतिशबाजी की गई और मंगलवार की सुबह शहर की सभी सडकों पर आतिशबाजी से हुआ कचरा फैला दिखाई दिया. ऐसे में कहा जा सकता है कि, लोगों ने दीपावली के पर्व पर अपने-अपने घरों की तो जमकर साफ-सफाई कि, किंतु प्रकाश से भरे दीपोत्सव के त्यौहार का दूसरा और स्याह पक्ष यह भी है कि, इस चक्कर में पूरे शहर को कचरे का घर बनाकर रख दिया गया. हालांकि कुछ चौक-चौराहों पर मनपा द्वारा साफ-सफाई की गई है. किंतु अब भी कई चौक-चौराहों पर दीपोत्सव पर्व की वजह से उत्पन्न कचरा फैला हुआ है.