अमरावती

संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में स्वच्छता सप्ताह

महात्मा फुले महाविद्यालय रासेयो पथक का आयोजन

अमरावती/ दि.30 – स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व्दारा संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन 14 से 21 दिसंबर के दरमियान किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनल ठाकरे ने की तथा उद्घाटन प्रा. डॉ. दिनेश सातंगे के हस्ते किया गया. इस समय प्रमुख वक्ता के रुप में डॉ. संदीप राउत इतिहास विभाग प्रमुख भारतीय महाविद्यालय मोर्शी उपस्थित थे. वक्ता डॉ. संदीप राउत ने संत गाडगेबाबा के जीवन कार्यो की सविस्तार जानकारी दी. उसी प्रकार प्रा. डॉ. दिनेश सांतगे ने अपने उद्घाटन में स्वच्छता का महत्व विषद किया और विद्यार्थियों को स्वच्छता उपक्रम में सहभाग होने का आवाहन किया.
कार्यक्रम अध्यक्षा प्राचार्य डॉ. मीनल ठाकरे ने 14 से 21 दिसंबर तक आयोजित स्वच्छता सप्ताह में उपस्थित छात्राओं को शुभकामनाएं दी और सभी छात्राओं से किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे ऐसा आवाहन किया. कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशांत ठोके ने किया तथा आभार प्रा. प्रज्ञा इंगले ने माना. स्वच्छता सप्ताह अंतर्गत विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें निबंध स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, वकृत्तव स्पर्धा, पोस्टर प्रदर्शनी आदि स्पर्धाओं का समावेश था ऐसी जानकारी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. विद्या अंभोरे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.

Related Articles

Back to top button