अमरावतीमुख्य समाचार

सफाई कर्मी ने लगाई फांसी

शराब के नशे में रहता था हमेशा धूत

अमरावती/ दि.16 – एसआरपीएफ क्वार्टर परिसर में रहने वाले तथा एसआरपीएफ में सफाई कर्मचारी के रुप में कार्यरत रामदास खंडारे (47) ने गुरुवार के तडके 2 बजे के करीब अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. पता चला है कि रामदास खंडारे हमेशा शराब के नशेे में धूत रहता था. जिसके चलते उसका अक्सर घर में पत्नी के साथ झगडा होता रहता था. गुरुवार के तडके 2 बजे के करीब जब मृतक की पत्नी वॉशरुम जाने के लिए नींद से जागी तो उसे रामदास खंडारे पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया. उसने तुरंत शोर मचाना शुरु किया. जिससे आसपास के क्वार्टर में रहने वाले दौड आये. फे्रजरपुरा पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button