अमरावतीमहाराष्ट्र
सफाई मजदूर ने किया बुजुर्ग महिला का विनयभंग

मोर्शी /दि.8– समिपस्थ शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 60 वर्षीय महिला के घर के पडोस में साफ-सफाई के काम हेतु लगाये गये दो मजदूरों में से एक मजदूर ने उक्त महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेडछाड करने का प्रयास किया. जिसकी शिकायत मिलने पर शिरखेड पुलिस ने विठ्ठल उदयभान धुर्वे (35, राजुरवाडी) के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 332 (क) के तहत विनयभंग का मामला दर्ज किया.