सफाई कामगारों व कक्ष सेवकों का सक्षम संस्था में समावेश किया जाए
कोरोना अस्पताल कर्मचारी संगठना ने जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १४ – कोरोना अस्पताल के कामगार व कक्ष सेवकों को सक्षम संस्था में समाविष्ठ किए जाने की मांग कोरोना अस्पताल कर्मचारी संगठना द्वारा की गई. संगठना द्वारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते जब कोई भी अस्पताल में काम करने के लिए तैयार नहीं था, ऐसी परिस्थिति में हमने अपनी सेवाएं जिले भर के कोरोना अस्पतालों में दी थी. अब कोरोना मरीजों की संख्या कम होने की वजह से हमें सेवा से कम किया जारहा है. उस समय राज्य सरकार द्वारा ठेकेदारी पद्धति से सक्षम फेसेलिटि प्रा. लि. कंपनी को ठेका दिया गया था. जिसमें किसी तरह का विज्ञापन न निकालते हुए जगह भरी गई थी. संस्था अंतर्गत हमें ठेकेदारी पद्धति से सेवा करने का अवसर अमरावती जिले के कोरोना कर्मचारियों को दिया जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा जिलाधिकारी से की गई. इस समय समन्वयक सागर दुर्योधन, सम्राट सरवान, योगेश वानखडे उपस्थित थे.