अमरावती

प्रभागों से सफाई कामगार गायब

स्वास्थ्य निरीक्षकों को ‘शो कॉज’ तथा ठेेकेदारों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

  • राजापेठ, अंबिका नगर, मोरबाग प्रभाग में उपायुक्त की अचानक भेंट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – मनपा आयुक्त रवि पवार ने प्रभागों में दी हुई औचक भेंट के दौरान मोरबाग, राजापेठ व अंबिका नगर प्रभाग में सफाई कामगारों की काफी कम उपस्थिति पायी गई. इस मामले में उन प्रभागों के स्वास्थ्य निरीक्षकों को ‘शो कॉज’ तथा ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना का बढता प्रादुर्भाव ध्यान में रखते हुए उसपर नियंत्रण पाने के लिए मनपा की ओर से उपाय शुरु है. इसमें शहर की स्वच्छता भी महत्वपूर्ण मानी जाती है. किंतु कई बार अनेक प्रभागों में कागजातों पर ज्यादा तथा प्रत्यक्ष में कम सफाई कामगार कार्यरत रहते हेै, इस तरह के आरोप हमेशा लगाए जाते है. उपायुक्त रवि पवार ने शनिवार को मोरबाग प्रभाग में मुआयना किया तब 28 सफाई कामगारों की बजाय उन्हें केवल 5 कामगार मौजूद मिले तथा रविवार को तडके उन्होंने राजापेठ को भेंट दी तब 55 में से 28 कामगार, केडिया नगर में 28 में से केवल 2 व फर्शी स्टॉप में 28 में से 13 सफाई कामगार पाये गए.

  • दी जाएगी शो-कॉज नोटीस

प्रभाग में सफाई ठेकेदार के करार नामे के अनुसार आवश्यक कामगार व उपस्थित कामगार के बीच बडा फर्क पाया गया. जिससे संबंधित प्रभाग के स्वास्थ्य निरीक्षकों को आज सोमवार को शो-काज नोटीस दिया जाएगा तथा सफाई ठेकेदार की ओर से जुर्माना वसूल किया जाएगा. समय आने पर उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.
– रवि पवार, उपायुक्त मनपा.

Back to top button