अमरावती-/ दि. 30 शहर के पश्चिमी क्षेत्र में इन दिनों जगह- जगह गंदगी और कचरे का ढेर लगा दिखाई दे रहा है. साथ ही सडके भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. नालियां भी कचरे से भरी पडी है. जिसमें तत्काल बदहाल सडको का कांक्रीटीकरण या फिर डाबंरीकरण किया जाए. क्षतिग्रस्त नालियों की तत्काल दुरूस्ती की जाए और परिसर में साफ सफाई की जाए, ऐसी मांग समाजवादी पार्टी द्बारा मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन समाजवादी पार्टी के शहराध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में व पार्टी कार्यकर्ताओं तथा परिसर के नागरिको की उपस्थिति में मनपा आयुक्त आष्टीकर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि पश्चिम क्षेत्र में क्षेत्र में गंदगी फैल रही है. नालियां लबालब भरी हुई है. नालियों का पानी सडको पर जमा हो रहा है. सडके भी बदहाल हो चुकी है. क्षेत्र के सुफियान नगर नं. 1, नं. 2 इरफान हाल के पीछे का भाग दारे अकरम मस्जिद रोड के समक्ष की नाली, परफेक्ट धर्मकांटा लालखडी, रिंगरोड, अकबर नगर, यास्मीन नगर, आजाद नगर क्षेत्र पूरी तरह से गंदगी से सने पडे है. इन इलाको में घंटागाडी भी नहीं आती. बारिश के दिनों में इस परिसर में कीचड ही कीचड रहने की वजह से नागरिको का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. तत्काल परिसर की सफाई व सडको तथा नालियों का निर्माण किया जाए, ऐसा निवेदन में कहा गया. मांग पूर्ण न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई.
निवेदन सौंपते समय सपा के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, शहराध्यक्ष इमरान खान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अब्दुल रहमान, शहर उपाध्यक्ष जुबेर सैफी, शहर महासचिव जकी नसीम, मोहसीन खान, तनवीर मिर्जा, सलीमोद्दीन कलीमोद्दीन, मो. शाकीर, मुश्किक शेख, तौसीफ खन्ना, फिरदोस पठान, अब्दुल फहीम, वसीम शाह, रिजवान खान, अहेफाज खान, मो. नासीर, मजीद खान, एजाज पेंटर, मो. शकील, वाहिद खान, शेख कलीम, शाहरूख खान, वसीम राज, अकरम खान, शाहरूख हुसैन, शेख इरशाद, दानिश खान, अरहम खान, तनवीर खान, मो. अवेज, मोहसीन खान, मो. नवेद, नदीम शहा, शेख आवेज, शोएब खान, जुबेर चाउस, जीशान मलिक सहित सैकडों कार्यकर्ता व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.