अमरावती

मनपा क्षेत्र में साफ-सफाई व औषधियों का छिडकाव किया जाए

हम भारत के लोग संगठना की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – अमरावती मनपा क्षेत्र में आए दिन डेंग्यू, मलेरिया के मरीज बढ रहे है. सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पताल भी मरीजों से भरे पडे है. मनपा क्षेत्र में जगह-जगह झाडियों और कचरों के ढेर की वजह से मच्छरों का प्रादुर्भाव बढ रहा है. मनपा व्दारा नियमित रुप से साफ-सफाई नहीं किए जाने की वजह से बीमारियांं बढ रही है. मनपा क्षेत्र अंतर्गत भीवापुर गली, जैन मंदिर, नागपुरी गेट के खुल प्लॉटों में झाडियां बढ रही है और जगह-जगह पर कचरों का ढेर दिखाई दे रहा है.
मनपा स्वच्छता विभाग व्दारा नियमित साफ-सफाई की जाए और फागिंग मशीन व्दारा छिडकाव किया जाए ऐसी मांंग हम भारत के लोग संगठन व्दारा मनपा से की गई है. संगठना व्दारा साफ-सफाई को लेकर मनपा के स्वास्थ्य अधिकारियों से इस विषय में चर्चा कर निवेदन सौंपा गया और नियमित साफ-सफाई किए जाने की मांग की गई. इस अवसर पर हम भारत के लोग संगठना के शेख इसरार आलम, डॉ. असलम भारती, नासिर सोलंकी, सलमान खान, राहुल उपरकर, तरुण डाबी, परवेज घोरी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button