होली क्रॉस हाइस्कूल द्वारा स्वच्छता जनजागृति रैली
शाला के नन्हें विद्यार्थियों में से भारत माता और गांधीजी रहे विशेष आकर्षण
अमरावती/दि.03– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती निमित्त बडनेरा स्थित होली क्रॉस हाइस्कूल द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता जनजागृति हेतु शांति रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी. रैली में विद्यार्थियों ने भारत माता एवं गांधीजी की वेशभूषा धारण की थी. जो विशेष आकर्षण का केंद्र रही. अन्य विद्यार्थियों ने धोती-कुर्ता व छात्राओं ने लुगड़ा धारण किया था.
शाला के प्रांगण में मुख्याध्यापिका के हाथों दीप प्रज्वलन कर गांधीजी व लालबहादूर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राष्ट्रगीत के तुरंत बाद प्रांगण से शांति रैली की शुरुआत की गई. यह शांति रैली बडनेरा स्थित विश्रामगृह के सामने से चांदनी चौक, जयस्तंभ चौक से होकर आठवडी बाजार स्थित शिवाजी महाराज के पुतले के समीप पहुंची. आठवड़ी बाजार में नेताजी चौक स्थित शिवाजी महाराज के पुतले के समीप पहुंचकर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को मुख्याध्यापिका द्वारा माल्यार्पण किया गया. इस समय विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया. इस नाटिका द्वारा अपने घर और परिसर को स्वच्छ रखते हुए प्लास्टिक के उपयोग को टालने हेतु जनजागृति की गई. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका सिस्टर निर्मलाजी ने रैली को सफल बनाने के लिए मनपा प्रशासन, बडनेरा पुलिस अधीक्षक तथा आठवड़ी बाजार में उपस्थित लोगों का आभार माना व सभी से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का अनुरोध किया.