अमरावती

मॉडल रेल्वे स्टेशन अमरावती पर स्वच्छता जणजागृती नुक्कड नाटक का आयोजन

अमरावती/दि.29– अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 23 तक हर दिन कर्मचारियों द्वारा श्रमदान, रैली तथा स्वच्छता जनजागृति कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. जिसमें बुधवार 27 सितंबर को समाज कार्य महाविद्यालय बडनेरा के विद्यार्थी तथा शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान अमरावती के समाज कल्याण विभाग के श्रीमती शुभांगी बोराडकर एवं अनीता गवई तथा विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता जनजागृति पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन अमरावती रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामने प्रस्तुत किया.
जिसमें स्वच्छता पर संदेश पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक महेंद्र लोहकरे, स्वास्थ्य निरीक्षक अरविंद गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय वमा, जी. ए. एस. आय. शुक्ला, इलेक्ट्रिक इंचार्ज एहसान खान, सी. अण्ड डब्ल्यू. कुरेशी तथा सभी विभाग के कर्मचारी एवं समाज कार्य के विद्यार्थी शिवानी ठाकरे, समीक्षा वासनिक, अनुष्का देऊलकर, सुजाता तायडे, गौरी महलुरे, सलोनी कुरहाडे , तेजस घुरडे ,खुशी गोवडे, स्वाति मानके, सीमा मेश्राम ,ज्योति तिडके एवं सभी विभाग के रेल कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button