अमरावती

होटल ग्रैंड महेफिल में स्वच्छता अभियान मनाया

अमरावती/दि.02– आज 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे महफिल गु्रप ऑफ होटल अमरावती व्दारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का मनाया गया. अभियान के तहत गु्रप की ओर से ग्ंैरंड महेफिल से आई.एम. ए. हॉल तक चलाया गया.
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाते हुए ग्रैंड महेफिल ग्रुप के कर्मचारियों ने महेफिल ्रग्रैंड महेफिल से लेकर आई.एम. ए. हॉल तक रास्ते को साफ किया व रास्ते के किनारे पडे कचरे को उठाकर कचरा डब्बे में डाल कर सफाई अभियान में सहयोग दिया. अभियान अमरनाथ बालकृष्ण, गोपाल मुंधडा, प्रतीक मुंधडा, संजय मुंधडा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ. इस अभियान को सफल बनाने के लिए मैनेजर आशुतोष पंड्या, अनिल येरपुडे, अनिल डांगे, प्रवीण दुप्पट, वहीद खान, रिपुदमन सिंह, जावेद खान, ज्ञानेश्वर, मनोज, गणेश, संदीप दंखडे, कौशिक चक्रवती, भटकर, रामा राऊत, कैलाश गंधारे, शेख रहेमान, मंसूर शेफ, विजू शेफ, सुरेश हरले एवं होटल के समस्त स्टॉफ मौजुद था.

Back to top button