अमरावती

माहुली जहांगीर और सालोरा के स्मशान भूमि में स्वच्छता अभियान

सेवा पखवाडा निमित्त भाजपा का उपक्रम

नांदगांव पेठ/दि.09– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन निमित्त शुरू हुए सेवा पखवाडा अंतर्गत भाजपा की तरफ से माहुली जहांगीर और सालोरा ग्राम की स्मशान भूमि में स्वच्छता अभियान चलाया गया. भाजपा के नवनियुक्त जिला महासचिव विवेक गुल्हाने के नेतृत्व में माहुली जहांगीर, सालोरा तथा अन्य गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

सेवा पखवाडा अंतर्गत भाजपा की तरफ से स्मशान भूमि में स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही पेडों का रंगरोगन कर उसे सुशोभित किया गया. स्मशान भूमि का कचरा जमा कर उसे जलाया गया. साथ ही परिसर में बढे गाजर घास का निर्मूलन किया गया. भाजपा की तरफ से विभिन्न गांव में सेवा पखवाडा अंतर्गत अलग-अलग उपक्रम चलाए जा रहे है. नागरिकों का भी इस उपक्रम में भारी प्रतिसाद मिल रहा है. यह अभियान विवेक गुल्हाने समेत माहुली जहांगीर के पूर्व सरपंच यादवराव लोमटे, सुनील बिजवे, अमोल पाचघरे, अनिल खंडारे, नरेश गेडाम, आकाश गुल्हाने, रवि माली, पीयूष गुल्हाने, नईम सौदागर तथा सालोरा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र लंगडे, सरपंच, उपसरपंच, अंगणवाडी सेविका, आशा सेविका, ग्राम सेवक समेत भाजपा के कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए.

Back to top button