अमरावती

13 फरवरी को हिंगलाजपुर में स्वच्छता अभियान

स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान का आयोजन

अमरावती/ दि.8– भारतीय स्वतंत्रता अमृत महोत्सव तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान की ओर से श्री क्षेत्र हिंगलाजपुर में स्वच्छता अभियान व श्रमदान मोहिम का आयोजन किया गया है.
अमरावती जिले में श्री क्षेत्र हिंगलाजपुर में ज्वालामुखी देवी बुलिचिस्तान की प्रतिकृति है. मंदिर की स्थापना 1303 में की गई थी. यहां 13 फरवरी को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है. जिसमें संस्था अध्यक्ष पंकज भगत, गांव के सरपंच अरुण भगत का विशेष सहकार्य प्राप्त होगा. सभी शिवभक्तों से इस अभियान में शामिल होने का आवाहन स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शिवम काले व सचिव प्रतीक पाथरे ने किया है.

Back to top button