अमरावती

गांधी जयंती निमित्त मनपा के उत्तर जोन में स्वच्छता अभियान

विधायक सुलभा खोडके व मनपा आयुक्त देवीदास पवार रहे मौजूद

अमरावती/दि.2– स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाडा-स्वच्छा ही सेवा उपक्रम चलाया जा रहा है. महात्मा गांधी जयंती निमित्त रविवार 1 अक्तूबर को उत्तर जोन क्रमांक 1 में ‘एक तारीख, एक घंटा’ यह स्वच्छता अभियान सुबह 10 से 11 बजे तक चलाया गया. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाने का आहवान विधायक सुलभा खोडके व मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने किया. महात्मा गांधी जयंती के एक दिन पूर्व यह अभियान शहर में चलाने के निर्देश शासन की तरफ से प्राप्त हुए थे. शहर के विभिन्न परिसर में चलाए गए इस अभियान में मनपा के अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में शामिल हुए.

इस अभियान के तहत हर नागरिक को अपने परिसरों की साफसफाई कर इस अभियान में शामिल होकर परिसर को स्वच्छ रखने और महात्मा गांधी से लेकर सभी महापुरुषों व संतों व्दारा स्वच्छता बाबत सिखाया गया पाठ ‘स्वच्छता पखवाडा-स्वच्छता ही सेवा’ इस अभियान के तहत सफल करने के लिए हर दिन एक घंटे तक सफाई अभियान चलाकर इस उपक्रम को सफल बनाने का आहवान विधायक सुलभा खोडके ने किया. नागरिकों ने अपने-अपने परिसरों का कचरा उठाकर सफाई की. इसके लिए मनपा के सफाइकर्मी का भी सहयोग मिला. इस अभियान में उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, जोन क्रमांक के सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत डवरे, सेवानिवृत्त मुख्य लेखा परिक्षक राम चव्हाण, उपअभियंता, अभियंता, कर निरीक्षक, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, सभी स्वास्थ्य निरीक्षक, सभी सफाई कामगार, जोन क्रमांक 1 के कर्मचारी, परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button