अमरावती

विधायक प्रवीण पोटे की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान

भूतेश्वर चौक परिसर की साफसफाई

अमरावती/दि.30– शहर के भूतेश्वर चौक से हिंदू श्मशानभूमि परिसर में आज सुबह 9 बजे स्वच्छता अभियान चलाया गया. अमरावती शहर जिला भाजपा की ओर सेservice fortnight अंतर्गत हिंदू श्मशानभूमी परिसर व भूतेश्वर चौक परिसर में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष आमदार प्रवीण पोटे पाटील की उपस्थिति में साफसफाई की. विधायक पोटे ने श्रमदान कर परिसर की सफाई की. इस समय सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button